भुवनेश्वर: ओडिशा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 9 बजे आ सकता है. बोर्ड अपनी अधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. छात्र इसके अलावा orissaresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. फरवरी महीनें में आयोजित परीक्षा में 5.9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
पिछले साल ओडिशा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए थे. इस साल भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट आने की उम्मीद थी. पिछले वर्ष 10वीं का कुल 85.28% उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें लड़कियों ने लड़कों से अच्छा बेहतर प्रदर्शन किया था.
ऐसे देखें रिजल्ट:
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट orissaresults.nic.in या bseodisha.nic.in पर जाएं
होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं
बता दें कि ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा करता है. बोर्ड की स्थापना 1953 में की गई थी. इसका मुख्यालय कटक में है.