Bharat Bandh Tomorrow: पुरे देश में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के चलते आईसीएआर ने कल यानि बुधवार को होने वाली ICAR NET 2020 परीक्षा टल गई है. दूसरी तरफ जेईई मेन 2020 परीक्षा के बारे में एनटीए की तरफ से कोई ताजा जानकारी फिलहाल नहीं आयी है. लेकिन हो सकता है कोई अपडेट जरूर आए. जेईई मेन 2020 की परीक्षा जनवरी में चल रही है. ठीक इसी तरह भारत बंद के चलते उत्तर प्रदेश में कल होने वाली UPTET 2019 परीक्षा के लिए भी जल्द ही अपडेट आने की उम्मीद है. यह परीक्षा यूपी के अलग-अलग केंद्रों में आयोजित की गई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने फैसला किया था कि वह 8 जनवरी 2020 के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर आईसीएआर नेट 2020 परीक्षा को स्थगित या टाल देगा. हालांकि अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों और निदेशकों के साथ बातचीत के बाद ICAR ने कल होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का फैसला ले लिया। अब यह परीक्षा 11 जनवरी 2020 को होगी. यह भी पढ़े-Bharat Bandh 2020 on January 8: जानें बुधवार को ट्रेड यूनियन क्यों कर रहे हैं भारत बंद, क्या हैं उनकी मांगे