AIMA MAT IBT 2020 Admit Card Released: मैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, mat.aima.in, पर जाकर कर सकते हैं डाउनलोड
(Photo Credits: @brookecagle/ unsplash.com)

AIMA MAT IBT 2020 admit card released: एमएटी आईबीटी परीक्षा देने वाले अभियार्थियों का  इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT IBT 2020) की सितंबर में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. संस्थान की तरफ से आइमा ने मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभियार्थियों ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर इस खबर में दिए जा रहे अधिकारिक वेबसाइट  mat.aima.in पर भी जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़े: UPSC NDA Admit Card 2020 Download: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे upsc.gov.in या upsconline.nic.in से करें डाउनलोड

बता दें कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)  द्वारा मैट के इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (MAT IBT 2020) का आयोजन 27 अगस्त 2020 से शुरू हो रहा है. यह परीक्षा 2 सितंबर 2020 तक संचालित की जाएगी.  इस परीक्षा आवेदन करने वाले सभी छात्र ऑनलाइन ही इस एंट्रेंस में बैठ सकेंगे, जिसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी. आइमा ने मैट के लिए रिमोट प्रोक्टर्ड इंटरनेट आधारित टेस्ट की शुरुआत की है. जिससे अब एग्जाम सेंटर जाने के बजाय आवेदक अपने घर से ही एग्जाम में बैठ सकेंगे.