ED Team Attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला, TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी टीम
ED Team Attacked in West Bengal | ANI

कोलकाता, पांच जनवरी:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने शुक्रवार को हमला कर दिया. अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के संबंध में शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे. एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारी राज्य में 15 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं और शेख का आवास उनमें से एक है. Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी में ED, फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी.

अधिकारी ने बताया कि जब ईडी अधिकारी सुबह संदेशखाली इलाके में शेख के आवास पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों और उनके साथ आए केंद्रीय बलों के जवानों को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया और फिर उन पर हमला कर दिया जिससे वे वहां से जाने के लिए मजबूर हो गए.

उन्होंने बताया कि एक अधिकारी के सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. शाहजहां को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है. ज्योतिप्रिय मल्लिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ इस तरह का हमला अभूतपूर्व है. हमने शेख शाहजहां पर एक रिपोर्ट अपने दिल्ली कार्यालय को भेज दी है.’’