नयी दिल्ली, 20 दिसंबर: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ धनशोधन मामले की जांच में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए तलब किया है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. बिहार में दारोगा को कुचलकर मारने पर भड़की BJP, गिरिराज बोले- नीतीश कुमार जिम्मेदार.
ईडी ने लालू यादव को 27 दिसंबर जबकि तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी.
ED summons Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav on Dec 22, Lalu Prasad on Dec 27 for questioning in land-for-jobs money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2023
कथित घोटाला उस समय का है जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-1 सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि 2004 से 2009 तक, भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में समूह "डी" पदों पर कई व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और बदले में, इन व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी ए. के. इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी.