मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 10 सितम्बर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि वे एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच में कोलकाता में छह परिसरों में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत तलाशी अभियान चला रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर आमिर खान नामक एक बिजनेसमैन (मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के संस्थापक) और अन्य के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया गया है. यह फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा कलकत्ता के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दायर एक शिकायत पर आधारित है.

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, आमिर खान के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन 'ई-नगेट्स' लॉन्च किया, जिसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इसके लॉन्च के शुरुआती चरण के दौरान, यूजर्स को कमीशन दिया जाता था. वॉलेट में शेष राशि को आसानी निकाला जा सकता था. इसने यूजर्स का विश्वास जीता. जिसका नतीजा यह हुआ कि यूजर्स ने अधिक प्रतिशत कमीशन और अधिक संख्या में खरीद ऑर्डर के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया. अधिकारी ने कहा कि लोगों से बड़ी मात्रा में पैसा इकट्ठा करने के बाद, अचानक, उक्त ऐप से राशि के निकासी को किसी न किसी बहाने एलईए द्वारा सिस्टम अपग्रेडेशन जांच आदि पर रोक दिया गया. यह भी पढ़ें : Pune Shocker: पुणे में खौफनाक वारदात, एकतरफा प्यार में धोखा खाए युवक ने प्रेमिका के भाई को किडनैप करने के बाद की हत्या

इसके बाद उक्त एप सर्वर से प्रोफाइल की जानकारी समेत सभी डाटा को हटा दिया गया और उसके बाद ही यूजर्स को उनकी मंशा समझ में आई. तलाशी अभियान के दौरान, यह देखा गया कि उक्त संस्थाएं नकली खातों का उपयोग कर रही थीं. अभी तक कारोबारी के परिसर से भारी मात्रा में (सात करोड़ रुपये से अधिक) नकदी बरामद हुई है और नकदी की गिनती अभी जारी है. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.