Earthquake in Amravati: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) जिले में एक बार फिर भूकंप जैसे झटकों (Earthquake Tremors) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शिवनगांव (Shivnagaon) इलाके में सुबह करीब 12 बजकर 7 मिनट पर धरती में हलचल महसूस की गई. बीते तीन महीनों में यह चौथी बार है जब इस क्षेत्र में भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.इससे पहले 24 और 25 नवंबर को भी इसी इलाके में भूकंप सदृश कंपन (Seismic Vibrations) महसूस किए गए थे.
लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों में डर (Fear) का माहौल है.कई लोग झटके लगते ही अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए.ये भी पढ़े:Earthquake In Nagpur: नागपुर जिले में फिर भूकंप के झटके, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 2.7 रही
घरों के बर्तन गिरे
भूकंप के दौरान कुछ घरों में बर्तन गिरने (Household Damage) की घटनाएं सामने आई हैं. सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों (Schools) में मौजूद बच्चों को तत्काल कक्षाओं से बाहर निकाल दिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लोग अभी भी सहमे हुए हैं.
भूवैज्ञानिक जांच हुई
करीब एक महीने पहले भूवैज्ञानिकों की टीम (Geological Team) शिवनगांव पहुंची थी और स्थानीय प्रशासन (Local Administration) के साथ मिलकर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था. हालांकि जांच के बाद भी भूकंप के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई.प्रशासन की ओर से शिवनगांव और शिरजगांव मोजरी (Shirjgaon Mozari) में भूकंप मापक यंत्र (Seismograph) लगाने का भरोसा दिया गया था, लेकिन अब तक यह काम शुरू नहीं हुआ है. इसे लेकर सरपंच धर्मराज खडसे और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कांबले ने जल्द से जल्द उपकरण लगाने की मांग की है.













QuickLY