नागपुर में कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे, इसके बाद एक बार फिर रविवार को भी नागपुर जिले के उमरेड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 2.4 से लेकर 2.7 के तीव्रता रिक्टर स्केल इसको दर्ज किया गया है.इससे पहले 3 मई, 2024 को भी नागपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी. इसके दो ही दिन बाद 5 मई यानी रविवार को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है. बता दे की इससे पहले इसी साल महाराष्ट्र के नांदेड और हिंगोली में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. यह भी पढ़े :Earthquake In Taiwan: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के 2 झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता
देखें ट्वीट :
नागपूर जिल्ह्यात सलग दुसऱ्या दिवशी
भूकंपाचे सौम्य धक्के; महिन्याभरात तिसरी घटना!https://t.co/sWD3kniYWY #Earthquake #Nagpur pic.twitter.com/jX6ghfTQWX
— ABP माझा (@abpmajhatv) May 5, 2024













QuickLY