Earthquake Hits Mumbai: नॉर्थ मुंबई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र में कुछ दिनों पहले नाशिक में भूकंप (Earthquake) को झटकों को महसूस किया गया था. जिसके बाद एक बार फिर से इसके बाद सोमवार की सुबह उत्तर मुंबई (North of Mumbai) के 108 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप सुबह 8 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक जिसकी तीव्रता 3.5 रिक्‍टर स्‍केल थी. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार के दिन नासिक में दो बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी.

बता दें कि महाराष्ट्र के दहानु तहसील में शुक्रवार रात 11 बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका महसूस किया गया था. उसी के बाद तलसारी तहसील में रात 11.41 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था. जिसके बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए थे. अच्छी खबर यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार रात 11:41 बजे महाराष्ट्र के नासिक से 98 किमी पश्चिम में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित कोयना बांध के इलाके में 2.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. पिछले कुछ महीनों में इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है.