Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी में फिर कांपी धरती, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आया 2.1 तीव्रता का भूकंप
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली: राजधानी (Delhi) में सोमवार दोपहर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने कहा, "आज दोपहर 1 बजे गुरुग्राम में 2.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया." भूकंप कम तीव्रता वाला था इसलिए किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. दिल्ली, गुरुग्राम (Gurugram) और एनसीआर के अन्य हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के करीब था.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ हिस्सों में पिछले दो महीनों में करीब एक दर्जन से अधिक बार भूकंप आ चुका है. 12 अप्रैल से 3 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में 11 भूकंप आए. 3 जून को, एक मध्यम तीव्रता के भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में देर रात दहशत पैदा कर दी. इस भूकंप का केंद्र नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. Earthquake in Delhi NCR Again: दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता दर्ज की गई. 

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप-

इससे पहले, 4.6 और 2.9 मापने वाले दो भूकंप दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा और गुरुग्राम के आस-पास के इलाकों में 29 मई को दर्ज किए गए थे. भूकंप का केंद्र रोहतक बताया गया था. 12 और 13 अप्रैल को, NCR ने एक के बाद एक झटके महसूस किए. इसके बाद 11 मई को एक और कम तीव्रता का भूकंप आया. इन भूकंपों के दौरान किसी भी तरह की जान या माल की क्षति नहीं हुई थी.