नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) और उससे सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) शहर में आज भूकंप (Earthquake) के फिर झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) की रिपोर्ट के अनुसार यह झटका दक्षिण-पूर्व नोएडा में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का यह झटका आज रात 10:42 पर महसूस किया गया है.
बता दें कि पिछले डेढ़ महीनें में दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगभग 10 बार भूकंप आ चूका है. बीते शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले डेढ़ महीनों में आए भूकंप से आगे के भूकंप के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के अनुसार दिल्ली में बड़े भूकंप की आशंका कम है, लेकिन इससे पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है.
Earthquake of magnitude 3.2 struck 19km South-East of Noida at 10:42 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/1FXVjwIsC6
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2020
यह भी पढ़ें- नेपाल में छह घंटे के भीतर दो बार महसूस किए गए भूकम्प के झटके
भूकंप जोखिम मूल्यांकन केंद्र के पूर्व प्रमुख डॉ. ए के शुक्ला (DR SK Shukla) ने कहा, इनमें से अधिकांश भूकंप 2.3 से 4.5 तक मापने वाले कम परिमाण के थे. दिल्ली में भूकंप के बढ़ते झटकों की एक वजह स्थानीय है. यहां पर फॉल्ट सिस्टम काफी सक्रिय है. दिल्ली के आसपास की ऐसी फॉल्ट सिस्टम 6 से 6.5 के आसपास की तीव्रता के भूकंप का उत्पादन करने में सक्षम हैं.
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के प्रमुख डॉ. कलाचंद सैन (Dr Kalachand Sain) ने कहा, "हम समय, स्थान या सटीक पैमाने की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन यह मानते हैं कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार भूकंपीय गतिविधि चल रही है और दिल्ली में एक बड़े भूकंप का कारण बन सकती है.