नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार यह झटका कैंपबेल बे से 270 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. इससे पहले शुक्रवार यानि आज सुबह भी अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के अलावा भारत-म्यांमार (India-Myanmar) सीमा पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 नापी गई है. भारत-म्यांमार सीमा पर आए इस खतरनाक प्राकृतिक आपदा में अबतक कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
An earthquake of magnitude 5.0 struck 270 km North East of Campbell Bay, Andaman and Nicobar Island at 2012 hours today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/mzHIl6NpaX
— ANI (@ANI) July 17, 2020
बता दें इससे पहले आज सुबह अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 4.8 की तीव्रता की भूकंप ने लोगों को प्रभावित किया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) के 250 किलोमीटर पूर्व में आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह करीब 10:31 महसूस किया गया.
Earthquake of magnitude 5.3 hit Myanmar-India Border Region 51 minutes ago: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/UjkulYtNXM
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इस भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार 12 जुलाई देर रात करीब ढाई बजे अंडमान निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. देर रात अंडमान निकोबार के दिजलीपुर में भूकंप के झटके आए. इस भूकंप में भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.