अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: देश के दुर्गम भागों में आज भी लोगों को मुलभुत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है. छत्तीसगढ़ ऐसा ही राज्य है जहां से ऐसे कई वीडियो सामने आते है, जो दिल को झकझोर देते है. ऐसा ही एक वीडियो अंबिकापुर जिले से सामने आया है.
जिसमें कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एक कांवर में उठाकर हॉस्पिटल लेकर जा रहे है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर विकास की पोल खोल कर रख दी है. ये मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेंन के बरढोडगा पारा का है. ये भी पढ़े:Video: गर्भवती महिला को खाट पर ले जाया गया हॉस्पिटल, जान जोखिम में डालकर लोगों ने पार की उफनती नदी, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नहीं बदले हालात
महिला को कांवर से ले जाया गया हॉस्पिटल
अंबिकापुर: सड़क नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को टोकरी में लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे लोग, वीडियो हुआ वायरल#Ambikapur #Infrastructure #PregnantWoman #HealthServices pic.twitter.com/YPI5n50r1A
— AajTak (@aajtak) December 9, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम मरेया का बताया जा रहा है. सड़क के अभाव में ग्रामीण गर्भवती महिला को कांवर से केदमा अस्पताल लेकर जा रहे हैं. ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है.
जहां बीमार लोगों को और गर्भवती महिलाओं को सड़क नहीं होने की वजह से खाट पर नदी पार करते हुए ले जाया गया था. छत्तीसगढ़ के कई ऐसे इलाके है, जहां आज भी हॉस्पिटल और सड़क जैसी मुलभुत व्यवस्था के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @aajtak ने शेयर किया है.