
चूरू, राजस्थान: राजस्थान के चूरू में कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ऐसी घटना हुई है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन की बड़ी किरकिरी हो रही है. दरअसल यहांपर प्रदर्शन के दौरान एक डीएसपी ने एक महिला पुलिस कर्मचारी को पीठ पर पीछे से थप्पड़ लगा दिया. कुछ लोगों ने इस दौरान इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद डीएसपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. इसके साथ कांग्रेस ने भी इस घटना के लिए राजस्थान की बीजेपी सरकार की आलोचना की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बा डीएसपी का विरोध लगातार बढ़ रहा है. हालांकि इस घटना को लेकर महिला पुलिस कर्मचारी ने बताया है की डीएसपी ने उनके साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @sandeep02973210 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Coimbatore: बिना हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मी ने फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहे युवक को मारा थप्पड़, सीसीटीवी वीडियो आया साम
डीएसपी ने महिला महिला कर्मचारी को पीठ पर मारा थप्पड़
इस विडियो में वो एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, चूरू में DSP सुनील झाझड़िया को देखिए, अपने साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ कैसे पेश आ रहे हैं? #Churu #Rajasthan
.
.
वायरल विडियो की पुष्टि News4thpillar Rajasthan नही करता है #churu #police #rajasthan #Rajasthan pic.twitter.com/bfBYdlmQBn
— sandeep yadav (@sandeep02973210) June 10, 2025
क्या है पूरी घटना?
यह घटना उस समय घटी जब कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ चूरू में प्रदर्शन किया जा रहा था.सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे. इसी बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को सक्रिय किया गया. उसी दौरान एक महिला कांस्टेबल की दिशा पर ध्यान दिलाने के लिए डीएसपी ने उसकी पीठ पर हाथ मारा, लेकिन यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर फैल गया.
डीएसपी का स्पष्टीकरण
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि सिर्फ उसकी पीठ पर हल्के से हाथ रखकर उसे सही दिशा में जाने का इशारा किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना को जानबूझकर तूल दिया जा रहा है जबकि उनका उद्देश्य सिर्फ ड्यूटी में समन्वय बनाए रखना था,
महिला पुलिसकर्मी ने किया पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
इस पूरी घटना के बाद खुद महिला पुलिसकर्मी सामने आईं और उन्होंने वीडियो प्रसारित करने वाले पत्रकार और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.उनका कहना है कि वायरल वीडियो ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और डीएसपी ने उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लेकर डीएसपी पर सीधी कार्रवाई की मांग की है.उनका कहना है कि यह पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग है और यह महिला सम्मान का उल्लंघन है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे महिला सुरक्षा के मुद्दे से जोड़ते हुए सरकार पर भी सवाल उठाए हैं.