
सीतामढ़ी, बिहार: बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए है. एक शराब ऑटो चालक ने सवारियों से भरा ऑटो सीधे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया. इस दौरान शराबी ऑटो चालक ने अपने साथ साथ कई जिंदगियां खतरे में डाल दी. इस दौरान इस ट्रैक पर आ रही ट्रेन के लोको पायलट ने सुझबुझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद सवारियों की जान में जान आई. घटना के बाद काफी देर तक मौके पर हंगामा और अफरा तफरी मची रही. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने पहुंचकर ऑटो चालक को हिरासत में लिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @DikshaSingh7522 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार; सुरक्षा को लेकर करीब 15 ट्रेनें डायवर्ट
रेलवे ट्रैक पर डाल दिया ऑटो रिक्शा
बिहार- सीतामढ़ी में ऑटो चालक की करतूत वायरल
सिरफिरे ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया ऑटो
नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया ऑटो
ट्रेन चालक के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला#Sitamarhi #Bihar #viralvideo pic.twitter.com/XHitYXwYt5
— Diksha singh (@DikshaSingh7522) July 6, 2025
नशे में था ऑटो चालक
बताया जा रहा है कि चालक पूरी तरह नशे में था और उसने अपना संतुलन खोते हुए ऑटो को अचानक रेलवे लाइन पर डाल दिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि ऑटो में कुछ सवारियां भी बैठी थीं, जिनकी जान पर अचानक संकट आ गया. लोको पायलट ट्रेन नहीं रोकता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
ऑटो रिक्शा के ट्रैक पर पहुंचते ही ऑटो रिक्शा में बैठे यात्री भी घबरा गए. इसी दौरान एक ट्रेन भी यहां पहुंचती है, लेकिन उसकी रफ्तार कम होती है और लोको पायलट सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक देता है. इस ऑटो रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते कई जानें मुश्किल में आ गई थी.