उत्तर प्रदेश: आगामी 4-5 दिनों तक पड़ सकती हैं हल्की फुहारें, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस
बारिश (Photo Credits : IANS)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की फुहारों का सिलसिला आगामी चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है.

मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश का यह सिलसिला अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार क्षेत्र में बने निम्न दबाव के कारण बारिश होने के आसार की स्थिति लगातार बनी हुई है. आज भी पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात, तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज

गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, बहराइच का 25 डिग्री, फैजाबाद का 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी का बुधवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम पारा 24.7 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड किया गया था.