Dress Code Implemented at Siddhivinayak Temple: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लागू हुआ ड्रेसकोड, छोटे कपड़े पहनकर नहीं कर पाएंगे अब दर्शन, ट्रस्ट ने लिया फैसला; देखें VIDEO

ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड बनाए रखने का फैसला किया है. अगले सप्ताह से नियम लागू होने की उम्मीद है.

Credit-(Wikimedia Commons)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.अब भक्तों को ड्रेस कोड का पालन करने के बाद ही दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.यह नियम अगले सप्ताह से लागू हो जायेगा.श्री सिद्धिविनायक मंदिर एक बहुत लोकप्रिय मंदिर है.

देशभर से हजारों श्रद्धालु मंदिर में आते हैं और सिद्धिविनायक के दर्शन करते हैं.मंदिर में लगातार शिकायतें आ रही थीं कि मंदिर में आने वाले कुछ लोगों का पहनावा ठीक नहीं है. इसलिए लोग मांग कर रहे थे कि मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया जाए. इसी मांग को ध्यान में रखते हुए मंदिर ने यह फैसला लिया है.ये भी पढ़े:Goa Temples Dress Code: गोवा के मंदिरों में शॉर्ट्स-मिनी स्कर्ट और जींस पहनने पर रोक, नए साल पर सख्त ड्रेस कोड 1 जनवरी से लागू

मंदिर ट्रस्ट का बयान 

मंदिर ट्रस्ट ने बैठक में लिया फैसला

माघी गणेश जयंती के अवसर पर सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष उत्सव मनाया जाता है.उत्सव के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई.इस बैठक में ड्रेस कोड को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. इस फैसले के मुताबिक, पुरुष और महिला श्रद्धालुओं को शॉर्ट्स या टाइट कपड़ों में मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

ट्रस्ट ने लोगों से की अपील

ट्रस्ट ने कहा, प्रत्येक भक्त को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो मंदिर की पवित्रता को बनाए रखें. भक्तों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके कपड़ों के कारण दूसरों को शर्मिंदगी महसूस न हो.दर्शन करते समय भारतीय परंपरा के अनुसार कपड़े पहनें.ट्रस्ट ने जानकारी दी है कि दूसरों को शर्मिंदा करनेवाले कपड़े, तंग कपड़े पर प्रतिबंध है. ट्रस्ट के सदस्य राहुल लोंढे ने कहा कि ड्रेस कोड को लेकर नियम अगले सप्ताह से लागू होंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम ani_trending नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\