मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई (Mumbai) में आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर मराठा समाज के लोग हजारों की तादाद में मुंबई पहुंचे है. आजाद मैदान में मनोज जरांगे पाटिल का आंदोलन चल रहा है. इसी दौरान सीएसएमटी रेलवे स्टेशन (CSMT) के बाहर एक आंदोलनकारी की अचानक तबियत खराब हो गई.आसपास काफी भीड़ मौजूद थी और एक शख्स अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर डॉ.दिलीप निकम जो मराठा मोर्चा में अपनी सेवा दे रहे है, वे मौके पर पहुंचे और बेहोश शख्स की पल्स चेक की और इसके बाद उसे सीपीआर (CPR) देना शुरू किया. इस दौरान डॉ.सूर्यकांत चौधरी ने भी मरीज का इलाज किया. जिसके कारण कुछ ही देर बाद शख्स होश में आया.
इसके बाद मरीज को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल (Hospital) भेजा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:BIG BREAKING: मराठों की ऐतिहासिक जीत! मनोज जरांगे की भूख हड़ताल हो रही सफल, सरकार ने मानी कई बड़ी मांगें
मराठा आंदोलनकारी की तबियत बिगड़ी
During the Maratha Morcha, Dr. Dilip Nikam of Bombay Hospital swiftly responded when a protester collapsed unconscious, administering CPR and reviving him, with timely support from Dr. Suryakant Chaudhary before the patient was rushed to a hospital by ambulance.#MarathaMorcha… pic.twitter.com/ZqqK2EIuR5
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) September 1, 2025
मौके पर मौजूद डॉक्टर्स ने बचाई जान
मुंबई शहर में और आजाद मैदान समेत सीएसएमटी के पास बड़ी तादाद में मराठा आंदोलनकारी मौजूद है. इस दौरान मराठा आंदोलनकारी को समय रहते मौजूद डॉक्टर्स ने सीपीआर दिया. जिसके कारण उसकी जान बच गई. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी डॉक्टर्स (Doctors) का धन्यवाद किया.
मराठाओ की लगभग मांगे सरकार ने मानी
बता दें की मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) ने सरकार के सामने 8 मांगें रखी थीं, सरकार ने सभी मांगें मान ली हैं.सरकार इस संबंध में एक जीआर (GR) जारी करने पर काम कर रही है, यह जीआर कुछ ही घंटों में मनोज जारांगे को दे दिया जाएगा,कुछ घंटे पहले मराठा आरक्षण उपसमिति के सदस्यों ने मनोज जरांगे से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने उन्हें सरकार द्वारा स्वीकार की गई मांगों से अवगत कराया.













QuickLY