मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार (Agriculture Minister Abdul Sattar) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शेयर किया. दरअसल कृषि मंत्री सत्तार बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए इसी महीने बीड जिले का दौरा करने गए थे. इस बीच जब वे बीड के जिला अधिकारी राधाबिनोद शर्मा (DM Radhabinod Sharma) से मिलने पहुंचे. जहां पर मंत्री समेत उनके साथ आए लोगों को चाय पिलाई जा रही थी, इस बीच मंत्री जिला अधिकारी से यह पूछ रहे है कि ''क्या आप शराब पीते हैं''.
जिस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने अब्दुल सत्तार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि भारी बारिश का मुआयना कर रहे है या शराब की भठ्ठी का. इसके साथ ही सचिन सावंत ने एक कविता भी ट्वीट किया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: CM शिंदे के समर्थक विधायक अब्दुल सत्तार का बडा दावा, कहा- शिवसेना ही नही कांग्रेस-एनसीपी के MLA भी पाला बदलेंगे
.
Video:
अतिवृष्टी पाहणी दौरा कि मद्यसृष्टी पाहणी दौरा?
गम का दौर हो या हो खुशी, समा बाँधती है शराब
किसान मरे या करे खुदकुशी, समा बाँधती है शराब
एक मशवरा है जनाब के थोड़ी-थोड़ी पिया करो
हुई महँगी बहत ही शराब, के थोड़ी-थोड़ी पिया करो 🤔 pic.twitter.com/UDZsfypmAO
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) October 27, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद किसान भी गुस्से में हैं. कहा जा रहा है कि किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने जिला अधिकारी से इस तरह का सवाल पूछकर बेइज्जती की है. बताना चाहेंगे कि अब्दुल सत्तार उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. सत्तार शिवसेना के उन बागी नेताओं में शामिल हैं जो शिंदे कैंप के साथ बाद में जुड़ गए. फिलहाल शिंदे सरकार में वे कृषि मंत्री हैं.