Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो (Photo Credits: Instagram)

Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार का आज बुधवार, 07 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. महान अभिनेता ने 98 वर्ष की आयु में अपनी पत्नी सायरा बानो के सामने अंतिम सांस ली. अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरी भारतीय फिल्म बिरादरी सदमे में है और शोक में है. उनके निधन के बाद फिल्म जगत के साथ -साथ राजनेताओं ने भी उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. वेटरन अभिनेता के निधन से पाकिस्तान के लोगों ने भी दुख व्यक्त किया. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़ें: Dilip Kumar Passes Away: साउथ के सितारों ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,'दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं परियोजना शुरू होने पर SKMTH के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय देने में उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकता. यह सबसे कठिन समय है. इसके अलावा मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार सबसे महान और सबसे बहुमुखी अभिनेता थे.

देखें ट्वीट:

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को उनके पैत्रिक गांव पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में हुआ था. दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर खान और उनकी पत्नी आयशा बेगम के बारह बच्चों में से एक थे. उनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उनके पिता एक फल व्यापारी थे, जो उस समय पेशावर में और बाद में नासिक के पास देवलाली में बागों के मालिक थे.