बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. अभिनेता 98 वर्ष के थे और उनकी पत्नी सायरा बानो लंबे समय से उनकी देख भाल कर रही थीं. ख़बरों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की गई. सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हिंदुजा अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि दिलीप कुमार का रक्तचाप और हीमोग्लोबिन गिर रहा था. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन दिया गया था और उनका ब्लड ग्रुप O नेगेटिव होने की वजह से ब्लड मिलना काफी मुश्किल था. यह भी पढ़ें: Dilip Kumar के निधन की खबर सुनकर गमगीन हुआ सारा जहां, अभिनेता से लेकर नेता तक ने दी श्रद्धांजलि
ट्विटर पर दिलीप कुमार की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, राहुल गाँधी, राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान सही कई नेताओं ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
देखें ट्वीट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। pic.twitter.com/QCEftXyASJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
राहुल गाँधी ने दी श्रद्धांजलि:
My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021
राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि:
Shri Dilip Kumar ji was an outstanding actor, a true thespian who was well regarded by everyone for his exemplary contribution to the Indian film industry.
His performances in films like Ganga Jamuna touched a chord in millions of cinegoers. I’m Deeply anguished by his demise.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि:
श्री दिलीप कुमार जी के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया।
वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे।
मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/8XowfOF6DE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 7, 2021
मायावती ने दी श्रद्धांजलि:
भारतीय फिल्मजगत बाॅलीवुड की प्रसिद्ध व जानी-मानी हस्ती दिलीप कुमार के आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनकी पत्नी सायरा बानो व उनके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।अपनी अदाकारी से फिल्मजगत में अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि।उनकी फिल्में हमेशा यादगार रहेंगी
— Mayawati (@Mayawati) July 7, 2021
मुख्तार अब्बास नकवी ने दी श्रद्धांजलि:
The country has lost a legendary actor and a great personality and human being. My heartfelt condolences to family and well-wishers of Dilip Kumar Sahab. RIP. 🙏🙏 #DilipKumar pic.twitter.com/l87POAKLfm
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 7, 2021
दिलीप कुमार का जन्म पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) के किस्सा खवानी बाजार इलाके में आयशा बेगम और लाला गुलाम सरवर खान के घर हुआ था. उन्होंने 1944 की ज्वार भाटा se फिल्मों में शुरुआत की, लेकिन फिल्म और उनके काम ने ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं किया. लेकिन 1947 की जुगनू फिल्म से उन्हें सफलता मिली.
दिलीप कुमार का जन्म यूसुफ खान के नाम से हुआ था. अभिनय शैली के मामले में वे एक ट्रेंडसेटर थे, और भारतीय सिनेमा की विभिन्न धाराओं में अभिनेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते थे. उन्हें भारत के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक के रूप में माना जाता है, उनका करियर पांच प्रतिष्ठित दशकों में फैला है. देवदास, मुग़ल-ए-आज़म, गंगा जमुना, राम और श्याम, नया दौर, मधुमती, क्रांति, विधाता, शक्ति और मशाल उनकी कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में हैं.