यूपी पुलिस ने बदला इमरजेंसी नंबर, अब 100 नहीं डायल करना होगा 112; राज्य में 26 अक्टूबर से लागू होगा नियम
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credits-File Photo)

लखनऊ. यूपी (Uttar Pradesh) में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार निशाने पर रहनेवाली सूबे के योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) आम जनता की मदद करने के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर बदल दिया है. अब आपको राज्य में पुलिस बुलाने के लिए 100 नंबर की बजाय 112 डायल करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) 112 नंबर की शुरूवात करने जा रहे है. इसके बाद यह पुरे राज्य में लागू हो जाएगा.

बता दें कि यूपी (Uttar Pradesh) में सभी इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की मदद के लिए आम जनता को 112 नंबर डायल करना पड़ेगा.

योगी सरकार (Yogi Govt) का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 20 सितंबर को  गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में देश की पहली एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) लॉन्च करते हुए कहा था कि  एम्बुलेंस, फायर और पुलिस के अलग-अलग नंबर याद रखने की जगह अब सिर्फ एक ही नंबर 112 से सभी इमरजेंसी सेवाओं की मदद ली जा सकेगी. यह भी पढ़े-जब शख्स ने डायल किया इमरजेंसी नंबर और बुलाई पुलिस, कहा- सरकारी वाहन पर है अधिकार, देखें- Video

पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी किया गया आदेश-

अमित शाह (Amit Shah) के इस ऐलान के बाद पिछले महीने पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने डायल 100 बदलकर 112 कर दिया था. इसी कड़ी में बुधवार को गोवा पुलिस (Goa Police) ने भी डायल 100 बदलकर 112 कर दिया है.

ज्ञात हो कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के तहत 112 कॉमन नंबर से डायल नंबर 100 (पुलिस विभाग), 101 (दमकल विभाग) और 108 (स्वास्थ्य विभाग) की सेवाओं को जोड़ा गया है ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.