Dhanbad Judge Death Case: धनबाद जज डेथ केस मामले में झारखंड सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. लेकिन सरकार ने कहा है कि सीबीआई जांच दिए जाने तक एसआईटी की जांच जारी रहेगी. धनबाद डेथ केस मामले में एसआईटी की अलग-अलग टीमें राज्य के तमाम इलाकों में छापेमारी और पूछताछ कर रही है. इस मामले में एसएसपी संजीव कुमार कि हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं.
एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि, एसआईटी को धनबाद कोर्ट से इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नार्को, लेयर्ड वॉयस एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग समेत चार टेस्ट कराने की इजाजत मिली है.इन आरोपियों के गुजरात स्थित एफएसएल में टेस्ट होंग. Dhanbad Judge Killed: धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर गए जज को ऑटो ने मारी टक्कर, CCTV फुटेज कर रही हत्या की ओर इशारा
Dhanbad judge death case | Police have got permission from Dhanbad court to conduct four tests including narco, layered voice analysis and brain mapping of both accused arrested in the case. The tests will be done at Gujarat FSL: Sanjeev Kumar, SSP Dhanbad#Jharkhand
— ANI (@ANI) August 3, 2021
बता दें कि बीते सप्ताह झारखंड के धनबाद जिले के जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीष उत्तम आनंद को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मार दी थी. इस घटना में उनकी मौत हो गई थी.
यह घटना शहर के रणधीर वर्मा चौक पर हुई थी, जहां एक ऑटो ने जज को बुरी तरह टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जज को शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.