रांची: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में सड़क दुर्घटना में जिला एवं सत्र जज उत्तम आनंद (Uttam Anand) की मौत हो गई. जज बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक वाहन की चपेट में आ गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. यह घटना शहर के रणधीर वर्मा चौक पर हुई, जहां एक ऑटो ने जज को बुरी तरह टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जज को शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आरोपी ने की दूसरे शव परीक्षण की मांग, कब्र से निकाला गया दफन व्यक्ति का शव.
पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक ऑटो उन्हें टक्कर मारते दिखाई दे रहा है. घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे सदर थाना क्षेत्र के जिला अदालत के पास रणधीर वर्मा चौक पर उस समय हुई जब आनंद सुबह की सैर पर बाहर निकले थे. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ऑटो ने जज को पीछे से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया.
यहां देखें घटना का CCTV फुटेज
#Watch | Judge killed in accident in #Dhanbad. Incident caught on cam.
Meghna Deka with details. pic.twitter.com/RBILCnRWFe
— TIMES NOW (@TimesNow) July 28, 2021
सीसीटीवी फुटेज को देखने में लग रहा है कि ऑटो ने यह टक्कर जानबुझकर मारी और वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. मॉर्निंग वॉक के बाद सुबह 7 बजे तक जब जज अपने आवास नहीं लौटे तो उनके परिवार ने धनबाद सदर पुलिस स्टेशन को सूचित किया और पता चला कि उन्हें एक वाहन ने टक्कर मार दी और बाद में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि जज को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है.