आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के फतेहाबाद से एक मारपीट की घटना सामने आई है. जहांपर अजमेर से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान करने जा रहे लोगों के साथ ढाबे के मालिक और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है की कर्मचारी इन लोगों के साथ मारपीट कर रहे है और इनके साथ महिलाएं भी है.
बताया जा रहा है की फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद मार्ग पर नगला लोहिया पर ढाबे पर बने टॉयलेट के प्रयोग करने के नाम पर रुपये मांगे गए. जबकि इन लोगों ने टॉयलेट गंदे होने की वजह से उसका उपयोग भी नहीं किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो देखने में काफी भयावह है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस घटना को लेकर पीड़ितों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.ये भी पढ़े:VIDEO: रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने की कोचिंग संचालक के साथ जमकर मारपीट, आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडो से पीटा, आगरा का वीडियो आया सामने
ढाबे के मालिक और कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ की मारपीट
📍 आगरा: फतेहाबाद में ढाबा संचालक की दबंगई
🚶♀️ कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना।
🚗 गाड़ी के शीशे तोड़े, महिलाओं से बदतमीजी।
💰 शौचालय प्रयोग के लिए रुपए मांगने को लेकर हुआ विवाद।
📍 यह घटना एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड पर स्थित संगम ढाबे पर हुई।
👮 पीड़ितों ने थाने… pic.twitter.com/4X4EmmFfTq
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 21, 2025
महिला का कहना 'जबरन पैसे मांगने लगे'
अजमेर की रहनेवाली अंशुला सेन ने बताया कि मिनी बस से परिवार के लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. सुबह फतेहाबाद क्षेत्र के नगला लोहिया कट से उतरकर एक ढाबे पर पहुंचे, तो टॉयलेट गंदे होने के कारण प्रयोग नहीं किए. इसके बाद गाड़ी में बैठकर वापस जाने लगे, तभी ढाबा संचालक आ गया और बस की चाबी निकाल ली.वो उन लोगों से रुपये मांगने लगा. जब पीड़ितों ने मना किया कि उन लोगों ने टॉयलेट का प्रयोग नहीं किया है, तो वो भड़क गया और झगड़े पर उतारू हो गया.ढाबा संचालक ने बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी.इस दौरान उसके अन्य साथी भी आ गए. उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. बीच बचाव कराने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता की गई. बस के शीशे तोड़ दिए गए.
पुलिस में शिकायत करवाई दर्ज
इस घटना को लेकर लोगों में भी रोष फ़ैल गया है. इस दौरान पीड़ितों ने ढाबे के संचालक के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.










QuickLY