Lucknow Dengue Cases: लखनऊ में डेंगू का कहर! अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 के पार, दो दिन में 78 नए मरीज आएं सामने
Representational Image | Pixabay

Lucknow Dengue Cases: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 1115 मरीज पाएं गए है तो वही मलेरिया के 443 मरीज सामने आएं है. ये जानकारी स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ मच्छरों से होनेवाली बीमारियों को लेकर अधिकारियों ने 18 घरों को नोटिस दिया गया है.

शहर में पिछले दो दिनों में डेंगू के 78 नए मरीज सामने आएं है. अलीगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर के इलाकों में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आएं है. इसके अलावा हजरतगंज, गोसाईगंज , सरोजनीनगर में भी डेंगू के मरीज पाएं गए है. ये भी पढ़े:Dengue and Malaria cases in Noida: नोएडा में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डेंगू के साथ साथ शहर के लोगों को मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोगों ने भी परेशान कर रखा है. पिछले दो दिनों में मलेरिया के दो और चिकनगुनिया के तीन मरीज मिले है. बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग शहर के कई इलाकों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिडकाव भी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक़ पिछले दो दिनों में स्वास्थ विभाग की टीमों ने 3,017 घरों का सर्वे किया और 18 लोगों को नोटिस जारी किया है.लखनऊ के सभी सरकारी हॉस्पिटल में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भर्ती हो रहे है.