देश के कई हिस्सों में बारिश, बाढ़ के साथ ही मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं, कहीं गर्मी और उमस है तो कहीं बार-बार बारिश। ऐसे में डेंगू (Dengue) , मलेरिया या चिकनगुनिया या तीनों बीमारियां अपने पैर पसारने लगी है. कोरोना काल में इन बीमारियों को कितना बड़ा खतरा मान सकते हैं और लोगों को कोरोना वायरस के साथ इन बीमारियों से कितना सतर्क रहने की जरूरत है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिये आरएमएल, नई दिल्ली (New Delhi) के डॉ. ए के वार्ष्णेय
(A K Varshney) ने.
कोरोना काल में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया से रहें सतर्क
बारिश के मौसम में पानी में भीगने से सर्दी, खांसी, जुकाम आम बात है। चूंकि इस मौसम में बारिश का पानी रुक जाता है, और एडीज़ मच्छर पैदा होने लगते हैं। इसलिए इन बीमारियों के मामले हर साल आते हैं. इस साल कुछ मामले ऐसे भी आये हैं, जिनको कोरोना का इंफेक्शन था, उनमें जांच के बाद डेंगू और मलेरिया भी निकला. इस समय जिनको दो-तीन इंफेक्शन हो जायें, उनके गंभीर होने की आशंका ज्यादा रहती है. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में दोबारा बढ़ रहे हैं कोरोना महामारी के मामले, जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय
डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों की भी कोरोना जांच
दरअसल इन बीमारियों के लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं, जैसे- बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सर्दी-खांसी, आदि, इसलिए जांच जरूरी है। पिछले साल की बात करें तो तब कोरोना किसी को पता ही नहीं था। तो मरीज का केवल डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया का टेस्ट होता था। इस वक्त अगर कोई बुखार का मरीज भी आता है, तो उसका कोरोना टेस्ट किया जाता है। अगर किसी की सर्जरी भी करनी होती है, तो भी कोरोना टेस्ट किया जाता है. कई बार एक भी लक्षण नहीं होने पर भी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं, क्योंकि वे एसिम्प्टोमेटिक होते हैं.
मच्छरों से बचने के लिए सुझाव
बारिश का मौसम है, पानी तो भरेगा ही। इस वक्त मच्छर से बचना है, तो गमले, नाली, आदि में पानी मत भरने दें। अगर कहीं गड्ढा है तो उसे भर दें, क्योंकि अगर पानी भरेगा तो मच्छा पैदा होंगे. और जिन जगहों पर आप पानी भरने से रोक नहीं सकते हैं, वहां पर पानी में थोड़ा सा केरोसीन या पेट्रोल डाल दें, तो मच्छर के लारवा पैदा नहीं होंगे. डेंगू मच्छर दोपहर को काटता है, इसलिए कोशिश करें कि फुल आस्तीन के कपड़े पहनें. बच्चों के लिए एंटी-मॉस्किटो क्रीम लगा दें. क्योंकि एक तो कोरोना फैला है, ऊपर से अगर डेंगू हो गया तो दिक्कत ज्यादा हो सकती है.













QuickLY