नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में खुद को सलाहकार बता कर ठगी करने के आरोप में जेएनयू (JNU) के एक छात्र को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की उम्र महज 22 साल है और वह जेएनयू से एमए की पढ़ाई कर रहा है. गिरफ्तार छात्र का नाम अनिकेत डे (Aniket Dey) है. वह लोगों के साथ एक्सपोर्ट के नाम पर जालसाजी कर रहा था. जिसे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) से पकडे जाने के बाद IGI एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया गया है. जिससे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार छात्र सऊदी अरब में फेस मास्क की खेप का निर्यात सुनिश्चित कराने के लिए इस छात्र ने जाली नोटिफिकेशन जमा करवाया था. जिससे बदले में यह किसी एक कंपनी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कस्टम क्लियरेंस कराने के नाम पर इस शख्स ने कंपनी से सात लाख रुपये लिए थे. अधिकारियों ने जब छात्र का परिचय पूछा तो उसने खुद को पीएमओ में सलाहकार बताया. लेकिन जब अधिकारियों ने विस्तृत जांच की तो इसका राज खुल गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस जालसाज की सूचना IGI एयरपोर्ट थाने की पुलिस को दे दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिकेत डे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़े: राजस्थान: कर्ज दिलवाने के नाम पर डॉक्टरों से ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने इस युवक के पास से पीएम कार्यालय की नकली आईडी और विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी के बारे में मालूम पड़ा है कि इससे पहले भी वह ठगी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है.