नई दिल्ली: देश में घोषित लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थम नहीं रहे हैं. इस महामारी से आम आदमी हो या खास हो कोई चपेट में आता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ (CRPF) का की कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव है जो कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर सीआरपीफ के डीजी ने दिल्ली मुख्यालय को मंगलवार सुबह तक सील कर दिया है. इस बीच मुख्यालय को सील कर सेनिटाइज किया जायेगा.
सीआरपीएफ के इस जवान से पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किये गये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नौ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये जवान पिछले कुछ सप्ताह के दौरान जामिया और जामा मस्जिद क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस की मदद के लिए तैनात किये गये थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बीएसएफ के नौ कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन जवानों को ग्रेटर नोएडा के सीएपीएफ रेफरल अस्पताल के पृथक केंद्र में भर्ती किया गया है. यह भी पढ़े: कोविड-19 : दिल्ली में सीआरपीएफ की एक ही बटालियन के 122 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
सीआरपीएफ का कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव:
After a staff of one of the top officers of CRPF tested COVID-19 positive, CRPF Headquarters in Delhi will be sealed for sanitisation till further orders. No one will be allowed to enter the building: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/dCWWGe9GUF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
मुख्यालय सेनिटाइज करने का आदेश:
After the personal staff member of a top-ranking officer of the Central Reserve Police Force (CRPF) tested positive for COVID-19, the headquarters of the paramilitary force here has been sealed for sanitisation until further orders.
Read @ANI | https://t.co/9oyI9dGwK8 pic.twitter.com/pM5W6eat3P
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2020
इस तरफ इस महामारी से देश में अब तक सीआरपीएफ के 136, बीएसएफ के 17 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है।पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में 55 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की संक्रमण के कारण मौत हो गई. (इनपुट भाषा)