Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुरी राजधानी दिल्ली, 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सफदरगंज का तापमान
ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 1 जनवरी 2021. उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड (Delhi Weather Update) का प्रकोप लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन सुबह घाना कोहरा देखने को मिला है. इसके साथ ही दिल्ली में ठंड भी बढ़ गई है. बताना चाहते हैं कि सफदरगंज (Safdarjung) में आज सुबह का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ज्ञात हो कि दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर कोहरा सुबह से ही छाया हुआ है. सफदरगंज में आज का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि गुरुवार को दिल्ली का टेंपरेचर 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था जो कि सामान्य से चार डिग्री से कम है. यह भी पढ़ें-Delhi Fog: घने कोहरे से ढकी राजधानी दिल्ली, कड़ाके की ठंड के साथ न्यू ईयर 2021 का आगाज

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली सहित हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है. पंजाब के भटिंडा में गुरुवार को 0.0 डिग्री तापमान रहा था. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पहले स्काईमेट वेदर ने कहा था कि 2 जनवरी तक पुरे उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा.