नई दिल्ली, 9 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ सब्जियों (Delhi Vegetable Price Hike) के दाम बढ़ने से आम लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के कारण सामान को ढोने वाले गाड़ियों की आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. जिसके चलते सब्जियों के दामों में इजाफा होने की एक वजह यह भी है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ने से विक्रेता भी परेशान है. दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के एक विक्रेता ने बताया कि उसे काफी नुकसान हो रहा है.
दिल्ली में सब्ज़ियों के दाम बढ़ने से सब्ज़ी विक्रेता खुद परेशान हैं. गाजीपुर मंडी में सब्जी खरीदने आए एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया कि हमें यहां (गाजीपुर मंडी) से सब्जी बहुत महंगी मिल रही है. आगे ग्राहक ले नहीं पा रहा है, बहुत नुकसान हो रहा है. मेरी सब्ज़ी रोज़ सड़ती है. यह भी पढ़ें-Prices of Vegetables Spike: कोरोना काल में सब्जी के दाम से आम आदमी बेहाल, 50 रुपये किलो बिक रहा है आलू, जानें अन्य सब्जियों का भाव
ANI का ट्वीट-
दिल्ली: सब्ज़ियों के दाम बढ़ने से सब्ज़ी विक्रेता खुद परेशान हैं। गाज़ीपुर मंडी में सब्ज़ी खरीदने आए एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया, "हमें यहां(गाज़ीपुर मंडी) से सब्ज़ी बहुत महंगी मिल रही है। आगे ग्राहक ले नहीं पा रहा है, बहुत नुकसान हो रहा है। मेरी सब्ज़ी रोज़ सड़ती है।" pic.twitter.com/mhGvkakwcv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2020
ज्ञात हो कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहणियों के रसोई के बजट पर काफी असर हुआ है. साथ ही आलू, टमाटर, प्याज का दाम अधिक बढ़ रहा है. यही कारण है कि सब्जी विक्रेता मंडी सहित अन्य जगहों पर पहले से लगभग दोगुने दाम पर सब्जियां बेच रहे हैं.