Delhi: नांगलोई में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 2 लोगों की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

दिल्ली (Delhi) के नांगलोई (Nangloi) थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. गोलीबारी की इस घटना में 2 लोग मारे गए. आउटर दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया, ''आज नांगलोई क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण घटना को अंजाम दिया गया.'' हत्या करने के बाद भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि बाकी तीन फरार हो गए. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

जिन दो शख्सों की गोली मारकर हत्या की गई है उनमें से एक का नाम जाकिर जबकी दूसरे का नाम सलीम बताया जा रहा है. घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार दोपहर पहले इकराम नामक शख्स ने अपनी बंदूक से जाकिर का सीना गोलियों से छलनी कर दिया. Delhi: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले नाबालिग भाई पर चाकू से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार.

मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान जाकिर को अस्पताल ले जा ही रही थी कि जाकिर के करीबी वहां पहुंचे और उन्होंने इकराम के रिश्तेदार सलीम को गोली मार दी. इसके बाद पुलिस जाकिर और सलीम को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने सलीम को गोली मारने के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात पर सलीम को गोली मारने के बाद हमलावर ने पेट्रोलिंग कर रहे नांगलोई थाने के पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग की और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.