दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) और बदमाशों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखा था. घटना गुरुवार तड़के सुबह की बताई जा रही है. एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने दोनो इनामी अपराधियों को गोली लगने बाद इन्हें दबोच लिया. यह एनकाउंटर दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) एरिया के पास हुआ. Delhi Horror: छोले-भटूरे की दुकान नहीं चलने से खफा भाईयों ने की प्रतिद्वंदी की हत्या- गिरफ्तार.
गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी दिल्ली के टॉप मोस्ट क्रिमिनल्स शामिल हैं. इनमें रोहित चौधरी और टीटू नाम के अपराधी शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रोहित और टीटू पर भारी इनामी रकम घोषित कर रखी थी. एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ लिया. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. क्राइम ब्रांच की टीम से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली पुलिस को कामयाबी:
Delhi: Two criminals with rewards on their heads were injured during an encounter with Delhi Police Crime Branch near Pragati Maidan area. pic.twitter.com/tWedyYHs7o
— ANI (@ANI) March 25, 2021
पुलिस ने बताया कि रोहित चौधरी पर चार लाख और टीटू पर डेढ़ लाख का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रगति मैदान में अपराधियों की सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने भैरों मंदिर के पास जाल बिछाया. पुलिस ने बताया, करीब 5 बजे, एक संदिग्ध कार दिखाई दी, क्राइम ब्रांच की टीम ने कार चालक से वाहन रोकने को कहा. इसपर उसने कार की गति बढ़ा दी, जिससे यह पुलिस की बैरिकेड से टकरा गई. अपराधियों ने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिससे पुलिस को गोली चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा.