Delhi Horror: छोले-भटूरे की दुकान नहीं चलने से खफा भाईयों ने की प्रतिद्वंदी की हत्या- गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: नजफगढ़ (Najafgarh) में छोले-भटूरे (Chole Bhature) की दुकान लगाने वाले रामबिलास की दो भाइयों ने हत्या कर दी. ये दोनों भाई रामबिलास की दुकान के पास ही छोले-भटूरे बेचते थे. रामबिलास की दुकान बढ़िया चल रही थी और उसके छोले-भटूरे खूब बिकते थे. यही बात आरोपी भाइयों को रास नहीं आई और उन्होंने रामबिलास को मौत के घाट उतार दिया. उन्हें लगता था कि रामबिलास की दुकान की वजह से उनकी दुकान नहीं चल रही थी, इसलिए दोनों भाइयों ने अपनी दुकान चलाने के लिए रामबिलास की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली में महिला के साथ घिनौनी हरकत, मृतक पति के दोस्तों ने किया गैंगरेप.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,'नजफगढ़ का रहने वाला रामबिलाश नजफगढ़ के दिल्ली गेट पर गाड़ी से अंडे और छोले-भटूरे बेचता था. आरोपी भाई भी उसी स्थान पर छोले-भटूरे बेचने का काम कर रहे थे. इसी के चलते यह रामबिलाश के साथ उनका विवाद हुआ.'

पुलिस के मुताबिक, नजफगढ़ के रहने वाले दोनों भाई किशन पाल (25) और विजय पाल (22) ने रामबिलाश की हत्या की साजिश रची. उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपियों को अवैध हथियार प्रदान करने के लिए मणि राम (43) को भी गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने कहा कि नया बाजार, नजफगढ़ में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना 17 मार्च को मिली थी.

पुलिस ने बताया कि जब 17 मार्च को, जब रामबिलाश काम के बाद घर जा रहा था, आरोपियों ने उसका पीछा किया, और जब वह अपने घर में प्रवेश कर रहा था किशन ने उसे गोली मार दी. इसके बाद दोनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर मौके से भाग गए.

दो आरोपी भाइयों ने इससे पहले 9-10 मार्च की रात को भी भी रामबिलास को मारने की कोशिश की थी, लेकिन रामबिलाश एक अन्य फेरीवाले के साथ था, जो विजयपाल और किशन पाल की पहचान कर सकता था. इसलिए उन्होंने उस दिन हत्या को अंजाम नहीं दिया. उस दिन आरोपियों ने एक फल विक्रेता से दस हजार रुपये लूट लिए थे.