लॉकडाउन 4.0: दिल्ली के गाजीपुर-कालिंदी कुंज में लगा भारी ट्रैफिक जाम, देखें तस्वीरें
देश में कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप मचाया हुआ है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ाया हुआ है. हालांकि इस लॉकडाउन को कई तरह की छूट सरकार ने दी है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में कमी आए. इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी केंद्र ने अधिकार दिए हैं अपने हिसाब से हालात को देखकर वे फैसला ले सकते हैं.इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी ने अपना प्रकोप मचाया हुआ है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ाया हुआ है. हालांकि इस लॉकडाउन को कई तरह की छूट सरकार ने दी है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान में कमी आए. इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी केंद्र ने अधिकार दिए हैं अपने हिसाब से हालात को देखकर वे फैसला ले सकते हैं. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Traffic Update) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के कालिंदी कुंज और गाजीपुर में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. ट्रैफिक जाम की तस्वीरें भी सामने आई है. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: पहले दिन ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर DND पर लगा भारी जाम, देखें तस्वीरें
ANI का ट्वीट-
लॉकडाउन के बीच दिल्ली के गाजीपुर में भारी ट्रैफिक जाम, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि इससे पहले लॉकडाउन 4.0 के प्रथम दिन ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी जाम की तस्वीरें सामने आई थी. इस दौरान यह जाम दिल्ली और नोएडा को जोड़नेवाले दिल्ली नोएडा डायरेक्ट पर लगा हुआ था.