नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress ) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने पार्टी के सांसदों के साथ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपना रुख साफ कर दिया. राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहेंगे. राहुल गांधी को मनाने के लिए उनके 51 सांसदों ने भी कोशिश की लेकिन राहुल ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया. वहीं राहुल गांधी को मनाने और अपना फैसला वापस लेने के लिए मेंबर ऑफ यूथ कांग्रेस और वर्कर के सदस्यों (Members of Youth Congress) ने राहुल के घर के बाहर इकठ्ठा होकर उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की.
दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता मध्य दिल्ली के तुगलक लेन में राहुल के आवास के बाहर एकत्रित हुए और 'राहुलजी इस्तीफा वापस लो' के नारे लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद शीर्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. पार्टी को केवल 52 सीटें मिली हैं. जिसके बाद राहुल गांधी ने 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. जिसके बाद से ही उन्हें लगातार मानाने की कवायद जारी है. लेकिन राहुल गांधी अपने फैसले को लेकर अब भी अडिग बने हुए हैं.
#WATCH Delhi:Youth Congress demonstrates outside residence of Rahul Gandhi&raise slogans "Rahul Ganhi zindabad! Rahul Gandhi sangharsh karo hum tumhare saath hain! Hamara neta kaisa ho Rahul Gandhi jaisa ho!".They're urging him to take back his resignation&continue as party Pres. pic.twitter.com/uwvpyvUlpj
— ANI (@ANI) June 26, 2019
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, कहा- सूबे की जनता जंगल राज से परेशान
Delhi: Members of Youth Congress and workers of the party demonstrate outside the residence of Congress President Rahul Gandhi urging him to take back his resignation and continue as the party President. pic.twitter.com/KIMvCKuS11
— ANI (@ANI) June 26, 2019
गौरतलब हो कि यूपी की 12 विधानसभा सीटों समेत तमाम राज्यों में विस उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी का कमान सौंपना चाहते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी मात्र 52 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 300 से अधिक सीटें जीती है.