दिल्ली के शनिधाम में सरेआम उड़ीं लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां, पूजा के दौरान दाती महाराज भी थे मौजूद- पुलिस जांच में जुटी
दाती महाराज (Photo: Twitter)

देश में लॉकडाउन लागू है. सरकार लोगों से नियमों का पालन करने की गुजारिश कर रही है. लेकिन उसके बाद भी कई लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है. इसमें नया नाम अब स्वयंभू धर्मगुरु दाती महाराज ( Daati Maharaj) का नाम जुड़ गया है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली के मेहरुली शनिधाम मंदिर (Shani Dham Temple) में सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ने का मामला सामने आया है. शनि जयंती के दिन असोला गांव में स्थित शनि धाम मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हुई थी. जहां इस दिन पूजा-अर्चना की गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि लोगों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया. इस दौरान बच्चे, बूढ़े और जवान कई लोग मंदिर में उपस्थित थे. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. इस मामले की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दक्षिणी दिल्ली, अतुल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन पर सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है. जिससे दाती महाराज और अन्य को आईपीसी, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध का पता चला. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि दिल्ली में भी कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आंकड़ो पर नजर डाले तो राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है. लेकिन कोरोना वायरस के 591 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है, इसमें 6,412 सक्रिय मामले शामिल हैं. लेकिन अगर लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हुआ तो आने वाले समय में दिल्ली में पॉजिटिव केस का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें:- दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना वायरस के 591 नए केस आए सामने, राजधानी में 13 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा.

गौरतलब है कि दाती महाराज पर उन्हीं की एक 25 साल की शिष्या ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने मदनलाल राजस्थानी उर्फ दाती महाराज, उसके साथी अर्जुन, अशोक व अनिल पर सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ आदि का मामला दर्ज किया है. मामला क्राइम ब्रांच व उसके बाद सीबीआई को दिया गया था. पीड़िता ने पिछले साल जून में आरोप लगाया था कि बाबा और उसके शिष्यों ने दिल्ली स्थित शनि मंदिर के आश्रम व राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया.