नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नयी दिल्ली जिले में स्थित इजराइली दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली, लेकिन जांच में अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. इजरायली एम्बेसी से कुछ दूर ख़ाली प्लाट पर जहां से धमाके की आवाज आई वहां से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर भी मिला है. लेटर में इजराली दूतावास के राजदूत को एड्रेस किया गया है. लेटर में एक झंडा भी लपेटा हुआ है. पुलिस ने लेटर को कब्जे में लिया है.
इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘‘ हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है. ’’
#WATCH | Visuals from outside the Israel Embassy in Delhi
As per the Israel Embassy, around 5:10 pm there was a blast at close proximity to the embassy. pic.twitter.com/KsSot9LGgF
— ANI (@ANI) December 26, 2023
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट होने की सूचना देने वाली यह कॉल शाम पांच बजकर 45 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी.
अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है. सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है.
हिंदी भवन में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को इसकी सूचना दी. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है.