दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस पार्टी ने एक ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. यह कार्रवाई यूएपीए के तहत गिरफ्तार आरोपियों नौशाद और जगजीत सिंह की निशानदेही पर हुई है. आरोपी नौशाद के संबंध आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से हैं. पता चला है कि इसी घर में जगजीत और नौशाद ने किसी की हत्या की है. FSL की टीम ने भलस्वा डेयरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसका वीडियो भी बनाया था. दोनों ने हत्याकांड का वीडियो विदेश में हैंडलर को भेजा था. पुलिस अब ये पता कर रही है कि आखिर यहा किसकी हत्या की गई थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ने पिछले दिनों एक वीडियो को इंटरसेप्ट किया था. यह वीडियो आतंकी संगठन हरकत उल अंसार को भेजा गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर दो आरोपियों नौशाद और जगजीत को गिरफ्तार किया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)