Uddhav Thackeray Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, अजित पवार की मौजूदगी में इन विषयों पर हुई चर्चा
उद्धव ठाकरे (Photo credits: ANI)

मुंबई: इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) अहम मुद्दा बना हुआ है, जिसके चलते विपक्ष लगातार उद्धव सरकार को घेरने में लगा हुआ है. उसी सिलसिले में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी रहे. इस मुलाकात से एक दिन पहले सीएम उद्धव ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) मिले थे. पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सीएम  उद्धव ठाकरे की यह मुलाकात काफी अहम है. मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है. Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का संख्या 1 लाख के पार

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण उपसमिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अशोक च्वहाण भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम के साथ मराठा आरक्षण, मेट्रो शेट, ताऊते तूफान समेत कई मुद्दे पर भी बात हुई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में ताऊते तूफान ने दस्तक दी थी.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से दस मिनट का वक्त भी मांगा है, ताकि वन-टू-वन बात की जा सके. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, क्रॉप इंश्योरेंस, साइक्लोन और अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित रहा है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मसलों पर विवाद रहा है. वैक्सीन पॉलिसी हो या फिर लॉकडाउन को लेकर नीति, कई मामलों में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र का विरोध किया है. राज्य में बीजेपी लगातार उद्धव सरकार को हर मुद्दे पर घेर रही है.

इससे पहले गृहमंत्री वालसे पाटिल ने संवाददताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात ताउते राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता, जीएसटी रिफंड जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.