दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधी प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईएसआईएस से जुड़े दम्पत्ति को सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी में पत्नी के बारे में खबर है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद महिला को तुरंत लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाने को लेकर को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दिया है.
एनआईए ने इस दम्पत्ति को दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से मार्च महीने में गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ के बारे में खुलासा हुआ था कि दोनों पति पत्नी आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं और दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधी हिंसा भड़काना चाहते हैं. ताकि यह मामला और भी भड़क सके. एनआईए द्वारा गिरफ्तार दंपति की पहचना जहानजेब सामी (36) और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग (39) के तौर पर हुई थी. यह भी पढ़े: Coronavirus Pandemic: कोरोना टेस्ट करवाने और हॉस्पिटल में बेड ढूंढने के लिए मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम सहित देश के कई हिस्सों में लोगों को करना पड़ रहा है संघर्ष
Delhi's Patiala House Court directs the National Investigating Agency (NIA) to admit a woman, who tested #COVID19 positive, into Lok Nayak Jai Prakash Hospital with immediate effect. She was earlier arrested in a terror case.
— ANI (@ANI) June 7, 2020
इस मामले में दोनों से जब पूछताछ किया तो मालूम पड़ा कि दम्पत्ति श्रीनगर के रहने वाले हैं और दिल्ली के जामिया नगर में निवास कर रहे थे.जो दिल्ली में सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को सरकार के खिलाफ हिंसा भड़का कर इस मामले को और ही उग्र करना चाहते थे. दिल्ली पुलिस और एनआईए के पूछताछ में पति-पत्नी के बारे में यह भी मालूम पड़ा था कि प्रतिबंधित आईएसआईएस की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे. जिस सोशल मीडिया के जरिये वे इस विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दे रहे थे. (इनपुट भाषा)