आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक राज कुमार आनंद गुरुवार को अपने भाई के साथ कोरोना पाजिटिव पाए गए. पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधायक को बीमारी का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें घर पर ही क्वोरंटीन में रखा गया है. पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस से कहा, विधायक को गुरुवार को पॉजिटिव पाया गया। वह और उनके भाई घर पर ही क्वोरंटीन में हैं. इसके पहले आप के करोल बाग से विधायक विशेष रवि पहली मई को अपने भाई के साथ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. रवि को भी कोई लक्षण नहीं था, और उन्हें भी घर पर क्वोरंटीन रहने की सलाह दी गई थी. रवि की रिपोर्ट 24 मई को नेगेटिव आ गई थी.
दिल्ली में कोरोना वायरस से आम आदमी ही नहीं बल्कि मेडिकल कर्मचारी भी आते जा रहे हैं.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोरोनावायरस संक्रमण का एक 'हॉटस्पॉट' बन गया है. यहां 479 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिनमें कर्मचारी और उनके संबंधी शामिल हैं. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि 30 मई को कुल 479 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूत्र ने कहा, इनमें दो फैकल्टी मेंबर, 17 रेजिडेंट डॉक्टर, 38 नर्सिग स्टाफ, 74 सुरक्षा कर्मचारी और 54 स्वच्छता कर्मचारी शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- कोरोना से जंग: दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात हुई 10 आइसोलेशन कोच.
वहीं दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन (Shakurbasti Railway Station) पर COVID-19 के संक्रमित मरीज़ों के लिए 160 बेड के आइसोलेशन कोच ( Isolation Coaches) की ट्रेन तैयार रखी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल 25,004 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 1,359 मामले कल के हैं. कुल 9,898 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं, कल 356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.