Delhi Oxygen Crisis: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों ने तोड़ा दम, एक डॉक्टर भी शामिल
बत्रा अस्पताल (Photo credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते भारी मात्रा में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी हो रही है. खासकर अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से मरीजों की सांसें उखड़ रही हैं. देश भर में ऑक्सीजन, वैक्सीन, बिस्तरों की भारी किल्लत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई हुई. इस दौरान बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) ने दिल्ली कोर्ट को बताया कि आठ मरीजों की बिना ऑक्सीजन के ही मौत हो गई है, जिनमें से एक डॉक्टर भी है.  Delhi: बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के भीतर जीवनरक्षक गैस की आपूर्ति हुयी

इनमें से 6 आईसीयू में हाई फ्लो ऑक्सीजन पर पर थे. मरने वालों में बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर आरके हिमथानी भी शामिल हैं. इससे पहले ऑक्सीजन की कमी को लेकर बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. अस्पताल ने कोर्ट में बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, मेडिसिन और बेड की उपलब्धता के मामले पर सुनवाई के दौरान कई सवाल पूछे. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा- संकट के इस वक़्त में आर्मी की सहायता लेने से गुरेज क्यों? इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में बेड़ों की संख्या 150000 तक बढ़ाने जा रही है. हम 15 हजार अतिरिक्त बेड लगा रहे हैं, लेकिन हमारे पास इन बेड्स के लिए ऑक्सीजन नहीं है. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली सरकार ने अबतक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए अबतक रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव राघव चड्ढा ने बताया कि क्रायोजेनिक टैंकर बत्रा अस्पताल में पांच मिनट के अंदर पहुंच रहा है. बाद में ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल को कर दी गई, लेकिन तब तक इस आठ मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) में 25 मरीजों की मौत हो गई थी.