Fire Breaks Out in Delhi’s Mayapuri: दिल्ली में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, 2 लोगों को बचाया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Pixabay)

नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मायापुरी (Mayapuri) में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक मास्क मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Mask Manufacturing Unit) अचानक आग लग गई. पलभर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. इस आग की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. फिलहाल जो अब तक जानकरी सामने आई है. उसके मुताबिक आग शनिवार की सुबह लगी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक आग मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में 3.45 बजे के करीब सुबह के वक्त लगी थी. आग की लपटे कारखाने के तीसरी मंजिल से उठती हुई दिखाई दी थी. इस दौरान वहां पर काम करने वाले कुछ लोग आग की चपेट में आ गए. जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में कुछ दिनों पहले फुटवियर सोल के एक स्टोर में आग लगने से दो भाइयों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान आयुष (5) और श्रीयांश (6) के रूप में हुई है, जिनके पिता फुटवियर के सोल का काम करते हैं और अपने किराए के घर के एक कमरे में उन्होंने संबंधित सामग्री रखी हुई थी.