नई दिल्ली, 14 अप्रैल: दिल्ली के रोहिणी इलाके में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के हमले के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में छह साल की बच्ची पर चार-पांच कुत्तों के झुंड ने हमला किया, जबकि दूसरे मामले में साइकिल चला रही एक 15 वर्षीय बच्ची को कुत्ते ने काट लिया. पहली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुत्तों को बच्चे पर हमला करते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, घटना 12 अप्रैल की रात करीब नौ बजे की है. यह भी पढ़ें: Delhi: 19 वर्षीय युवती ने घटना के 2 साल बाद गैंगरेप का आरोप लगाया
रोहिणी के पॉकेट 15 की रहने वाली मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक कुत्तों का एक झुंड आया और उस पर हमला कर दिया. बच्ची मदद के लिए चिल्लाई. चीखें सुन वहां मौजूद एक सुरक्षा गार्ड मदद के लिए दौड़ा और कुत्तों को भगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर कुत्तों ने काटा है.
स्थानीय निवासी रवि ने बताया कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. उन्होंने कहा, वे हर रोज हम पर हमला करते हैं. यह सभी क्षेत्रों में हो रहा है. अब हम अपने बच्चों को बाहर भेजने से डरते हैं. दूसरी घटना भी पॉकेट 15 में हुई, जहां साइकिल चला रही 15 वर्षीय किशोरी पर कुत्तों ने हमला किया, लेकिन उसने किसी तरह खुद को बचा लिया. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए. किशोरी ने कहा, जिस दिन आवारा कुत्ते ने मुझ पर हमला किया, उसके बाद से मैं डर में जी रही हूं.