MCD Election Results 2022: आज होगा दिल्ली नगर निगम चुनावों का फैसला, एग्जिट पोल में आप सुल्तान
ईवीएम मशीन व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits PTI)

MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी की 250 सीटों के लिए मतदान रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दिल्ली की सभी सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक 50 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. हालांकि अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं, ऐसे में मत प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है. 2017 के मुकाबले इस बार दिल्लीवासियों ने कुछ कम मतदान किया. यह भी पढ़े: India Today-Axis My India Delhi MCD Election Exit Poll: दिल्ली के एग्जिट पोल ने चौकाया, जानें किसको कितनी सीटें मिलने के आसार

दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद नतीजे 7 दिसंबर यानी आज घोषित किए जाएंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी के 50 प्रतिशत मतदाताओं ने 250 सीटों के लिए अपना वोट डाला. कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से ठीक पहले आए मतदाताओं से भी वोटिंग कराई गई. ऐसे में मतदान का ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. साल 2017 में लगभग 54 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए थे. अब एमसीडी की सत्ता की चाबी किसे मिलेगी ये 7 दिसंबर को तय होगा.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. भाजपा यहां अपनी साख और सत्ता बचाने के लिए लड़ी, तो वहीं आम आदमी पार्टी निगम में पहली बार अपनी जगह बनाना चाहती है. वहीं कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें बढ़ने का दावा कर रही है.

गौरतलब है कि इसके पहले एमसीडी ईस्ट, नॉर्थ और साउथ निकायों में बंटा हुआ था. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के ईस्ट, नॉर्थ और साउथ नगर निगमों को मिलाकर एक कर दिया था। यानी इस बार दिल्ली में तीन की जगह सिर्फ एक मेयर होगा. वहीं 272 सीटें कम होकर 250 कर दी गई थीं.