राज्य भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जेई का नाम संजीव रोहिल्ला है. गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर वर्तमान में केशोपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात था. उसे एक प्राइवेट ठेकेदार के पेंडिंग पेमेंट बिल क्लियर करने की एवज में 36 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी शाखा द्वारा जारी अधिकृत बयान में आईएएनएस को शुक्रवार को दी गई. अधिकृत बयान के मुताबिक, "जूनियर इंजीयर के खिलाफ कुछ दिन पहले गाजियाबाद निवासी औरंगजेब ने शिकायत दी थी. औरंगजेब एक निजी कंपनी में प्लांट प्रबंधक है. शिकायत के मुताबिक जूनियर इंजीनियर लंबे समय से लंबित भुगतान के बिल के लिए लगातार रिश्वत का दवाब बना रहा था."
जब काफी समझाने-बुझाने से भी बात नहीं बनी तो पीड़ित ने जूनियर इंजीनियर के खिलाफ दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत कर दी. शिकायत के आधार पर शाखा की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए आरोपी जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के पूर्व उपमहापौर बैंक से धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से रिश्वत में लिए गए 36 हजार रुपये भी बरामद होने का दावा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने किया है. इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगे की तफ्तीश की जा रही है.