आप विधायक प्रकाश जारवाल के लिए बड़ी राहत, डॉक्टर आत्महत्या मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत
AAP विधायक प्रकाश जारवाल : (Photo Credits ANI)

Delhi doctor suicide case: दिल्ली के डॉक्टर राजेंद्र सिंह आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल (Prakash Jarwal) दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में जमानत को लेकर याचिका दायरा की थी. उनकी याचिका पर कोर्ट सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है. विधायक प्रकाश जरवाल को जेल अधीक्षक के समक्ष 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया जाएगा. दिल्ली की देवली विधानसभा सीट से विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली पुलिस डॉक्टर के आत्महत्या मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था.

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल जमानत को लेकर दो बार निचली अदालत में याचिका दायर किए था. लेकिन दोनों बार उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ रुख किया. जो दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. डॉक्टर आत्महत्या मामले में में दिल्ली पुलिस 9 मई को गिरफ्तार किया था. 8 दिन की पुलिस कस्टडी के बाद प्रकाश जरवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मौजूदा समय में वे तिहाड़ जेल में बंद हैं. वही एक दिन पहले डॉक्टर आत्महत्या मामले में विधायक प्रकाश जरवाल के साथ इस मामले में सह-आरोपी को निचली अदालत से जमानत मिल चुकी हैं. यह भी पढ़े: डॉक्टर खुदकुशी मामला: दिल्ली की अदालत ने आप विधायक को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

आप विधायक प्रकाश जारवाल को मिली जमानत:

दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार इलाके में रहें वाले चिकित्सक राजेंद्र सिंह पिछले महीने कथित रूप से अपने घर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे आप विधायक प्रकाश जरवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कदम उठाने की बात कही थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें आत्महत्या के उकसाने के आरोप में हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार किया था. हालांकि, जरवाल गिरफ्तार के समय कहा था कि वह इस मामले में निर्दोष हैं और सभी जांच का सामना करने के लिए तैयार है. (इनपुत भाषा)