Delhi COVID-19 Update: दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल कर रहे बेहतरीन काम, इस महीने रिकॉर्ड 77 हजार मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया, 3500 रोगी रोजाना हो रहे है स्वास्थ
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस माह अब तक 77 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. ऐसा पहली बार है कि एक महीने से भी कम समय में इतने रोगी स्वस्थ हुए.
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस माह अब तक 77 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. ऐसा पहली बार है कि एक महीने से भी कम समय में इतने रोगी स्वस्थ हुए. बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर संक्रमितों की पहचान से यह मुमकिन हो पाया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अब तक 2,32,912 लोग संक्रमण से उभर चुके हैं इनमें से 77,234 इस माह ठीक हुए हैं. रोजाना औसतन 3500 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. इससे दिल्ली की रिकवरी दर भी 84 फीसदी से बढ़कर 87 हो गई है.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, बेहतर चिकित्सा प्रबंधन से यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि ज्यादा जांच होने से संक्रमित मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, लेकिन उतनी ही तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मरीजों की ट्रेसिंग रही है. दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) में अब तक के देश के किसी भी दूसरे अस्पतालों की अपेक्षा सबसे अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च से अब तक अस्पताल से करीब कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव 10,775 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज़ जिनको इलाज कर भेजा जा चुका है, उनकी संख्या 8066 है. डॉ. सुरेश का कहना है कि कई मरीज़ अस्पताल में भर्ती होते हैं उसके बाद दो से तीन दिन में उनकी रिपोर्ट आती है. वहीं निगेटिव आने वाले मरीजों की 2709 है. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: कोरोना महामारी से बचाव के लिए तमिलनाडु से लेकर दिल्ली और पंजाब तक जवानों को दिया जा रहा है इम्युनिटी बूस्टर
डॉ. सुरेश का कहना है कि अब तक अस्पताल में 1471 कोरोना मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका है. अस्पताल में अब तक कोविड पीड़ित गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी की संख्या की बात करें तो अब तक सीजेरियन डिलीवरी 143 महिलाओं की कराई जा चुकी है. इसके साथ ही नार्मल डिलीवरी की बात करें तो अब तक 174 महिलाओं की डिलीवरी एलएनजेपी में की जा चुकी है, जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुकी हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति के प्रोफेसर और डॉक्टर अंजली टेम्पे का कहना है कि अब 317 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सफल डिलीवरी कराई जा चुकी है. जिसमें 3 से 4 बच्चों में ही कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है, नहीं तो ज्यादातर बच्चें स्वस्थ पैदा हो रहे हैं. यह देखा गया है कि माँ कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन बच्चा निगेटिव पैदा होता है. जब पैदा होते ही बच्चा थोड़ी देर भी माँ के आसपास रहता है, तो उसमें कोविड-19 होने का डर ज्यादा है.
415 बच्चों ने कोरोना से जीती जंग
डॉ. सुरेश का कहना है कि अब तक कोविड-19 से संक्रमित 415 बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें से ज़्यादातर बच्चों की उम्र 12 साल से नीचे है. एक 11 साल की बच्ची को कोरोना और डेंगू दोनों था, जिसका सफल इलाज कर घर भेजा गया. अस्पताल की पीडियाट्रिक विभाग की प्रमुख डॉ. उर्मिला झांब ने बताया कि वयस्कों की तुलना में बच्चों पर इस वायरस का असर कम देखने को मिल रहा है. कोरोना का हल्का असर होने के कारण बच्चे जल्द ही ठीक हो जा रहे है.
415 कोविड-19 से संक्रमित बच्चों में से 70 से 80 बच्चे ही सीरियस हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए थे. इनमें से कुछ बच्चों में टीबी की बीमारी भी सामने आई थी. बच्चों में मृत्यु दर की बात करें तो एलएनजेपी अस्पताल में सिर्फ 3 से 4 बच्चों की ही मौत हुई है. वहीं 12 साल तक के बच्चों के साथ अस्पताल में उनकी माँ को रहने की अनुमति दी गई हैं अधिकारी के मुताबिक, मरीजों की पहचान सबसे बड़ी चुनौती हो सकती थी अगर मरीज एक या दो नहीं, बल्कि चार या आठ दिन में पता चलते. इसमें काफी हद तक सहयोग लोगों का रहा, जिन्होंने आगे आकर अपनी जांच कराई या कंट्रोल रूम में कॉल करके मदद ली.
Tags
arvind kejriwal
Coronavirus
Coronavirus in Delhi
COVID 19
covid-19 Global Epidemic
COVID-19 In India
COVID-19 Scare
Delhi COVID-19 Update
DELHI GOVERNMENT HOSPITALS
Fight Against Coronavirus
Social Distancing
अरविंद केजरीवाल
कोरोना के खिलाफ जंग
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का कहर
कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर
कोरोना वायरस महामारी
कोरोना संकट
कोरोना से जंग
कोविड-19
सोशल डिस्टेंसिंग
संबंधित खबरें
अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को किया अपने घर चाय पर आमंत्रित
Aam Aadmi Party Foundation Day: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई
26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ: सूत्र
Kailash Gahlot Resigns From AAP: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लिखा पत्र
\