दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक आग पंडित दीनदयाल अंत्योदया भवन के पांचवीं मंजिल पर लगी है. वहीं आग पार काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां जुटी है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सरकारी भवन में कई मंत्रालयों को दफ्तर हैं. फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एक शख्स घायल हुआ है. वहीं बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि पिछले महीने ही मध्य दिल्ली के करोलबाग स्थित एक चार मंजिला होटल में तड़के भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल थे. हादसे में 35 लोग घायल भी हुए थे.
#Visuals: Fire breaks out on the 5th floor of Pandit Deendayal Antyodaya Bhawan at CGO Complex; 24 fire tenders present at the spot. #Delhi pic.twitter.com/5csHdEfMiU
— ANI (@ANI) March 6, 2019
वहीं थाना फेज -3 क्षेत्र के सेक्टर 119 के पास मंगलवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस में भयंकर आग लग गई थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. बचाव के दौरान कुछ छात्रों को मामूली चोट आई थी.